पी. एन. एस. महाविद्यालय बिलासपुर में वर्ष 1996 से संचालित है महाविद्यालय में बी. ए., बी. कॉम., बी. एस. सी., बी. सी. ए., पी. जी. डी. सी. ए., एम. ए. इतिहास कोर्स संचालित हैं! परमानंद शिक्षण समिति का उद्देश्य गरीब एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों को कम शुल्क पर उच्च शिक्षा प्रदाय करना है महा शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य के साथ अन्य कार्यों में छात्रों को रूचि प्रदान करना है जिससे छात्र जीवन में हर छेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने को प्रतिबद्ध यह महाविद्यालय निष्ठावान एवं सुयोग्य अध्यापकों, संस्था के कर्मचारियों और अध्ययनशील विद्यार्थियों के परिश्रम और अंचल के नागरिकों के सहयोग से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। मैं संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
परमानंद सिन्हा महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, बिलासपुर (छ. ग.)
principal.pns.college@gmail.com
Copyright © 2025 P.N.S. College All Rights Reserved
Designed by: Resiliencesoft